धनबाद में तेज धमाके साथ तीन फिट नीचे धंसी जमीन

0
12
Advertisement

धनबाद: चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरीजोड़ से चांच पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की लगभग 50 फिट का दायरा गुरुवार की सुबह तेज धमाके साथ तीन फिट नीचे धंस गया। ग्रामीण इस भू-धसान को अवैध उत्खनन से जोड़ कर देख रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि डुमरीजोड़ में सुनियोजित तरीके से कोयला का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।

इस संबंध में नीचे से लेकर ऊपर तक के कई अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्रवाई आज तक नहीं हुई। इस कारण आज यह घटना घटी है।

डुमरीजोड़ में लंबे समय से अवैध खनन का डोजरिंग बीसीसीएल प्रबंधन ने किया था लेकिन कोयले का अवैध खनन जारी है।

दूसरी ओर इस भू-धसान में हाई टेंशन तार का पोल भी आ गया। इस वजह से नुतनग्राम, चांच, पतलाबाड़ी, बूट बाड़ी में बिजली व्यवस्था प्रभावित हो गई है।

उक्त जगह पर एक सप्ताह पहले भी भराई की गई थी

घटना के बाद लोगों में रोष व्याप्त है। कुछ लोगों का कहना है कि इस घटना में कुछ लोग दब गए हैं। प्रशासन इसकी खुदाई करे तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

ग्रामीण एवं स्थानीय लोग तस्करों की पहचान कर कार्रवाई की मांग कर रहे है।

इस घटना पर बीसीसीएल सीवी एरिया के महाप्रबंधक एके दत्ता का कहना है कि भू-धंसान की सूचना प्रशासन से मिली है।

वहां ओबी डालने के लिये मशीन की मांग की गयी है, जिसे जल्द उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त जगह पर एक सप्ताह पहले भी भराई की गई थी। इस तरह की घटना ना हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन को देखना चाहिए।