गिरिडीह: गांवा थाना क्षेत्र के माल्डा में शनिवार देर रात बारात जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा माल्डा चौक स्थित मस्जिद की छत पर पटाखा जला कर फेंक दिया गया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गावां थाना को दी थी।
गावां थाना पुलिस ने मस्जिद में लगे कैमरे की मदद से उन युवकों की पहचान कर तीन युवकों को हिरासत में लेकर रविवार को जेल भेजा गया।
इस संबंध में बताया जाता है कि गावां थाना क्षेत्र के चक गांव से दोनया सतगांवा के लिए बारात निकली थी। इसी बीच रास्ते में कुछ युवकों द्वारा पटाखा को जलाकर मस्जिद की छत पर फेंक दिया गया।
पुलिस तीन लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है
इसके बाद इसकी सूचना गावां पुलिस को दी गई और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विवाह स्थल से रंजित यादव पिता भुनेश्वर यादव, नीतीश कुमार पिता कपिल यादव व चंदन यादव पिता नरेश दास को गिरफ्तार कर लिया।
इसके साथ ही मस्जिद में लगे कैमरे के आधार से शामिल अन्य तीन लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
वहीं रविवार को शाम में गावां थाना पुलिस ने माल्डा बाजार में फ्लैग मार्च निकाल कर शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही झ्स मामले गावां थाना में कांड संख्या अंकित कर आगे की र्कारवाई की जा रही है।