Homeझारखंडहजारीबाग में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, दुकान में लगाई आग,...

हजारीबाग में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, दुकान में लगाई आग, पथराव में कई घायल

Published on

spot_img

हजारीबाग: इचाक थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प (Hazaribagh Violence) में छह लोग घायल हो गये। उपद्रवियों ने एक दुकान को आग के हवाले कर दिया।

इलाके में तनाव को देखते हुए एसपी मनोज रतन चोथे समेत विभिन्न थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

बताया जाता है कि जिले के इचाक बाजार दर्जी मोहल्ला में दो समुदायों के बीच पहले जमकर पथराव हुआ। देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ गया कि पूरा इलाका अशांत हो गया।

उपद्रवियों ने लोगों की होली खराब कर दी। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई। जिसमें दोनों समुदाय के आधा दर्जन युवकों को गंभीर चोट लगी है।

दुकान में उपद्रवियों ने लगाई आग

उपद्रवियों ने एक फल की दुकान को आग के हवाले कर दिया। गरीब दुकानदार के देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर राख हो गयी। कहा जा रहा है कि माहौल खराब करने के लिए उपद्रवियों ने जानबूझकर दुकान में आग लगाई।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात की है। तीन युवक होली खेलते हुए एक बाइक पर सवार होकर कुरहा गांव से दर्जी मोहल्ले होकर गुजर रहे थे।

इसी दौरान वहां मौजूद कुछ अन्य युवकों से उनकी बहस हो गई। जिससे विवाद बढ़ गया और दोनों समुदायों के लोग एकजुट होकर एक-दूसरे पर पथराव करने लगे।

पूरे इलाके में पुलिस की तैनाती

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी संख्या में जवानों की तैनाती कर दी गई। खुद एसपी मनोज रतन चौथे भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एहतियात के तौर पर पुलिस ने धारा 144 भी लगा दिया है। एसडीएम विद्याभूषण कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।

एसपी ने कहा है कि उपद्रवियों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अशांति फैलाने वालों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस यह भी पता लगा रही कि बाइक सवार युवकों ने ऐसा क्या किया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया।

एक महीने बाद इचाक में हिंसा की घटना

उल्लेखनीय है कि फरवरी में हजारीबाग जिले के बरही में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान रूपेश पांडेय नामक एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद बरही समेत पूरे जिले में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई थी।

spot_img

Latest articles

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति: जिलास्तर पर तय होगी शराब दुकानों की संख्या

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की संख्या...

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...

शिबू सोरेन की सेहत में सुधार, दिल्ली के अस्पताल में खतरे से बाहर

Ranchi News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की...

खबरें और भी हैं...

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति: जिलास्तर पर तय होगी शराब दुकानों की संख्या

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की संख्या...

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...