रांची: रातू थाना पुलिस ने दहेज के लिए पत्नी की जहर खिलाकर और गला दबाकर हत्या करने के मामले में पति जुबैर अंसारी को गिरफ्तार किया है।
इसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा और एक बोतल बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते 20 अप्रैल को रातू थाने में पिठौरिया निवासी एकरामुल अंसारी ने शिकायत की थी कि उनकी बहन सगुप्ता परवीन के ससुराल वालों की ओर से दहेज में बाइक एवं रुपये की मांग की जा रही थी, जिसे नहीं देने पर इनकी बहन के पति जुबैर अंसारी और उनके परिवार के अन्य दो सदस्यों ने मिलकर इनकी बहन को जहर पिलाकर एवं गला दबाकर हत्या कर दिया है।
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही हैं
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी रातू चमरा मिंज के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर हत्या करने वाले आरोपित जुबैर अंसारी को गिरफ्तार किया।
जुबैर अंसारी की निशानदेही के आधार पर गला दबाने में प्रयुक्त दुपट्टा एवं एक बोतल बरामद किया गया। घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही हैं।
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में हसनैन अंसारी, अंजन कुमार, अरविन्द सिंह, गणेश साव, लखिन्द्र मुण्डा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।