रांची: युवा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश रंजन कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में पिछले दिनों हुए राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की समीक्षा की गई।
माैके पर रंजन कुमार ने कहा कि पार्टी में लगातार लोग काफी संख्या में शामिल हो रहे हैं। हमारा जनाधार राज्य में बढ़ रहा है। इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और लोग पार्टी में शामिल होंगे। हमे और मेहनत करने की आवश्यकता है, ताकि पार्टी में अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें।
आगामी दिनों में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
उन्होंने कहा कि युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल के द्वारा दिया गया दिशा निर्देश को हर कार्यकर्ता ईमानदारी से पालन करें।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं 25 लाख सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य है। उस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।