लोहरदगा में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर युवा संकल्प दौड़ का आयोजन

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि पर शनिवार को राजीव गांधी युवा संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया।

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव सिद्धार्थ के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बडी संख्या में लोग शामिल हुए।

पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने में महती भूमिका निभाई

युवक-युवतियों ने पांच किलोमीटर की दूरी तय की। मौके पर पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि राजीव गांधी युग द्रष्टा थे, जो भारत में संचार क्रांति लाए एवं युवाओं के मताधिकार का उम्र 18 वर्ष किए।

साथ ही पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने में महती भूमिका निभाई। युवा संकल्प दौड़ बालक वर्ग में प्रथम अरविंद उरांव, द्वितीय मंगेश्वर उरांव, तृतीय प्रेम सागर उरांव, बालिका वर्ग में प्रथम अनिता कुमारी, द्वितीय सुरखी उरांव, तृतीय आकृति कुजुर रही।

Share This Article