रांची: झारखंड के टेट पास अभ्यर्थियों (TET Pass Candidates) ने बैठक कर यह तय किया है कि सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया (Assistant Professor Recruitment Process) को वे कोर्ट में चैलेंज करेंगे।
रणनीति बनाने के लिए राज्य के पांचों प्रमंडलों के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक (Online Meeting) की। सबने नियुक्ति प्रक्रिया संबंधी विज्ञापन का एक स्वर में विरोध किया और इसे कोर्ट में चुनौती देने पर सहमति जताई।
इन शिक्षकों की बैठक में रही मौजूदगी
बैठक की जानकारी झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक (Jharkhand State Tet Assistant Teacher) समन्वय समिति की प्रदेश कमेटी ने दी। बैठक में इरी ताल महतो, मिथिलेश उपाध्याय, संजय मेहता, प्रमोद कुमार मोहन मंडल, सीमांत घोषाल, मनोज शर्मा, मीना कुमारी महेश मेहता, मजहर आलम, मिथिलेश यादव सज्जाद अंसारी, नफीस अख्तर, मुख्तार अंसारी भी मौजूद थे।
इन महत्वपूर्ण निर्णय पर हुई सहमति
– सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।
-सहायक आचार्य नियुक्ति का सड़क से लेकर सदन तक विरोध किया जाएगा। प्रत्येक जिले में एक सभा कर इसकी प्रति जलाई जाएगी।
-सत्ता पक्ष के सभी विधायकों का विरोध किया जाएगा। सहायक आचार्य नियुक्ति की खामियां उनके सामने रखी जाएंगी। उनसे आनेवाले मानसून सत्र में इसका विरोध करने की मांग करेंगे।
-विपक्षी विधायकों को सहायक आचार्य नियुक्ति की त्रुटि को उजागर कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। मानसून सत्र (Monsoon Session) में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने का आग्रह किया जाएगा।