जमशेदपुर: जिले के पोटका कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरपाल गांव (Khairpal Village) में एक महिला ने अपनी ही बहु पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता Savita Rana ने उस पर ढाई लाख रुपये की संपत्ति (Property) लेकर भी मायके भाग जाने का आरोप लगाय है। कोवाली थाना में सविता राणा ने शिकायत की है।
पति और पुत्र से मारपीट करने का आरोप
बताया जारहा है कि बाद में पति और पुत्र को अपनी बहु को लाने के लिए भेजा तो उसके रिश्तेदारों ने दोनों को मारपीट कर भगा दिया।
थाना में दी गई शिकायत में कहा गया है कि लक्ष्मण राणा की नवविवाहिता पत्नी ने अपनी सास (सविता राणा) को मारपीट कर नकद एक लाख व डेढ़ लाख के जेवरात सहित कुल ढाई लाख की संपत्ति लेकर मायके भाग गई।
इस दौरान पति दोना राणा और पुत्र लक्ष्मण राणा किसी काम के सिलसिले में पुरी गए हुए थे। सात सितंबर को सुबह पुत्रवधू मिनी लोहार ने सविता राणा पर हमला कर दिया और वैनिटी बैग (Diya & Vanity Bag) लेकर घर से फरार हो गई।
बताया जाता है कि तीन जुलाई को ही बड़शोल थाना के जुगीशोल निवासी बुधु लोहार के पुत्री मिनी लोहार के संग लक्ष्मण की शादी हुई थी।