धनबाद: सामान्य रूप से ससुराल (In Law’s House) से मायके जाने के लिए महिलाएं कभी कभार विरोध का सामना भी करती हैं।
ऐसे वक्त में आक्रोश (Anger) में आकर कभी-कभार बड़ी गलतियां भी कर बैठती हैं। आत्महत्या (Suicide) जैसा कदम भी उठा लेती है।
ऐसा ही एक मामला धनबाद के गोशाला ओपी क्षेत्र के गोशाला बाजार से आया है।
सिंदरी के एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है पति
जानकारी के अनुसार, गोशाला बाजार में किराए के मकान में रहने वाले सतीश पाठक की पत्नी स्नेहा कुमारी ने मायके जाने को लेकर घर में Suicide कर लिया।
घटना के वक्त घर में अकेली थी। उसका पति सिंदरी के एक सीमेंट फैक्ट्री (Cement Factory) में ड्यूटी पर था। मामले की सूचना मकान मालिक द्वारा पति को फोन पर दी गई।
जानकारी मिलने के बाद पति वापस घर लौटा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था, ऊपर से एस्बेस्टस (Asbestos) तोड़कर उसने घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि पत्नी मृत पड़ी है।
17 अप्रैल 2021 को दोनों ने किया था प्रेम विवाह
पति सतीश पाठक ने बताया कि उसकी पत्नी अपने मायके जमशेदपुर (Jamshedpur) जाने की जिद कर रही थी, लेकिन उसे सैलरी मिलने में अभी देर थी। 17 अप्रैल को शादी की सालगिरह भी थी, इसलिए पति ने अपनी बीवी को मायके जाने से मना किया।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया। पत्नी ने मोबाइल से SIM निकाला और तोड़कर फेंक दिया। इसके बाद भी पति ने उसे दो दिन बाद मायके जाने का आश्वासन दिया।
पति ने बताया कि 17 अप्रैल 2021 को दोनों ने प्रेम विवाह (Love Marriage) किया था। वह मूलरूप से UP का रहने वाला है।