पलामू : किसी भी मदरसे से हथियार (Weapon) मिलने की खबर कई तरह के संकेतों को जन्म देने लगती है। झारखंड (Jharkhand) के पलामू जिले (Palamu District) में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
जानकारी मिल रही है कि यहां एक मदरसे से हथियार बरामद हुआ है और इस मामले में पलामू पुलिस (Palamu Police) ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में लग गई है कि आखिर इस शख्स के पास देसी पिस्तौल कहां से आई।
हिरासत में लिया गया व्यक्ति लोहरसी का रहने वाला है। पिपराटांड़ थाना (Pipratand Police Station) में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मारा छापा
बताया जा रहा है कि पलामू पुलिस (Palamu Police) को सूचना मिली थी कि पिपराटांड़ थाना (Pipratand Police Station) क्षेत्र में संचालित एक मदरसा में हथियार रखा गया है।
इसी सूचना के आलोक में दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई में मदरसा में मौजूद एक व्यक्ति के पास से देसी पिस्तौल (Pistol) बरामद हुई है।
पलामू SP चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मदरसा से देसी पिस्तौल बरामद हुई है, पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है, इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
सरकारी अनुदान से चलता है यह मदरसा
बताया जा रहा है कि यह मदरसा पिपराटांड़ (Madrasa Pipratand) के केलहवा के इलाके में संचालित है। इसमें 300 से 400 बच्चे पढ़ाई करते हैं। इस मदरसा को सरकारी अनुदान भी मिलता है।