रांची : रेल यात्रियों (Train Passengers) के लिए अलर्ट। रेल यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण सूचना। विभागीय जानकारी के अनुसार, ओडिशा के धारुंदिही स्टेशन व संबलपुर के बामरा स्टेशन के बीच Third Line के निर्माण को लेकर 25, 26 व 27 अप्रैल को रेलवे ने पावर ब्लॉक (Power Block) लिया है।
इस दौरान कई ट्रेनों को कैंसिल (Trains Cancel) किया गया है। कुछ टेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।
ये हैं कैंसिल ट्रेनें
25 अप्रैल को ट्रेन संख्या (12261) CSTM -हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (CSTM – Howrah Duronto Express) रद्द रहेगी।
26 अप्रैल को ट्रेन संख्या (18109/18110) टाटा-इतवारी टाटा एक्सप्रेस, (Tata-Itwari Tata Express) ट्रेन संख्या (18113/18114) टाटा-बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या (12262) हावडा-CSTM दुरंतो एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया री-शिडयूल
25 अप्रैल को ट्रेन संख्या (18478) कलिंगा उत्कल-पुरी एक्सप्रेस (Kalinga Utkal-Puri Express) को निर्धारित समय से 3.45 घंटे रीशिड्यूल किया गया है।
26 अप्रैल को ट्रेन संख्या (22511) लोकमान्य तिलक- कामख्या एक्सप्रेस (Lokmanya Tilak – Kamakhya Express) को निर्धारित समय से सात घंटे रीशिड्यूल किया गया है।
इन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन
26 अप्रैल को ट्रेन संख्या (12871) अप हावड़ा- टिटलागढ इस्पाल एक्सप्रेस को चक्रधरपुर स्टेशन से टर्मिनेट कर दिया जाएगा। ट्रेन चक्रधरपुर से हावड़ा के लिए रवाना होगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या (22862) कांताबाजी- हावड़ा एक्सप्रेस संबलपुर-झारसुगुड़ा से शार्ट टर्मिनेट कर यही ट्रेन संबलपुर-झारसुगुड़ा से कांताबाजी के लिए रवाना होगी।
ट्रेन संख्या (13288) राजेंद्र नगर- दुर्ग को राउरकेला में शार्ट टर्मिनेट कर यही ट्रेन राउरकेला से राजेंद्र नगर के लिए रवाना होगी। ट्रेन संख्या (13287) दुर्ग राजेंद्र नगर बिलासपुर से वापस दुर्ग के लिए चलाई जाएगी।
अंबोदला स्टेशन पर होगा हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस का ठहराव
संबलपुर रेल मंडल के ईस्ट कोर्ट के स्टेशन अंबोदला में अब हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस (Howrah-Jagdalpur Express) (18005) का ठहराव होगा।
रेलवे (Railway) ने स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए छह माह के लिए ट्रेन का ठहराव वहां दिया है। इस ट्रेन को 22 अप्रैल से 23 दिसंबर तक चलाने का फैसला किया गया है।