झारखंड : बंगाल की खाड़ी में बने दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन, 8 तक हो सकती है बारिश

News Alert
2 Min Read

रांची: बंगाल की खाड़ी में बने दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के (Cyclonic Circulation) कारण सोमवार से राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश शुरू हो गई है।

मौसम विभाग के (Weather Department) मुताबिक अगले 8 अक्टूबर तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना जताई गई है। बताया गया है कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में आंध्र कोस्ट के आसपास है।

रांची सहित कई जिले में बारिश शुरु

उत्तर- पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) है। ये दोनों सिस्टम 3 अक्टूबर को मर्ज कर गए हैं।

दोनों सिस्टम के मर्ज होते ही झारखंड के विभिन्न जिलों में बारिश शुरू हो गई है। रांची सहित कई जिले में बारिश शुरु है वहीं मंगलवार शाम तक मूलाधार बारिश हुई।

दुर्गा पूजा में (Durga Puja) भी बारिश होने की संभावना के कारण कारोबारियों के होश उड़ गए हैं। दो साल कोविड के कारण मेला

- Advertisement -
sikkim-ad

नहीं लगने और कारोबार नहीं होने के कारण इस बार छोटे बड़े सभी कारोबारी बहुत आशान्वित थे। लेकिन ऐन मौके पर सोमवार से शुरू हुई बारिश के कारण छोटे बड़े सभी कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है।

3 से 5 अक्टूबर तक राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

6 अक्टूबर को राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है 7 और 8 अक्टूबर को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश (Rain) होने की संभावना है।

Share This Article