झारखंड : झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में दो माह के मासूम की चली गई जान, खराब आई ड्रॉप…

0
29
Jharkhand Two-month-old baby lost his life due to quack doctor, doctor gave wrong eye drops to the child
Advertisement

धनबाद : एक झोलाछाप डॉक्टर परशुराम शर्मा (Quack Dr. Parshuram Sharma) के चक्कर में 2 महीने के मासूम की जान चली गई। बताया जाता है कि डॉक्टर ने बच्चे को गलत आई ड्रॉप (Wrong Eye Drops) दे दिया।

ड्रॉप को लगाने के बाद उसकी आंखें बंद हो गईं। बच्चे का इलाज करने के लिए परिजन चेन्नई ले गए थे, जहां शनिवार की रात उसकी मौत (Death) हो गई।

मामला धनबाद के पुटकी का है। मृतक पुटकी थाना क्षेत्र के आदिवासी टोला निवासी संदीप मुर्मू का बच्चा था।

परिजनों ने दर्ज कराया था मामला

बताया जाता है कि परिजनों ने पुटकी थाने में व स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के पास शिकायत की। सिविल सर्जन डॉ सीबी प्रतापन ने बताया कि पीड़ित बच्चे की मौत की जानकारी मिली है।

मामले में जांच टीम का गठन कर दिया गया है। रिपोर्ट DC वरुण रजन को सौंपी जाएगी। जिले के सभी झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित बच्चे की मां सीमा देवी ने विगत 14 अगस्त को झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध पुटकी थाना (Opposite Putki Police Station) में मामला दर्ज कराया था।