घाटशिला: जब एक महिला और एक युवती आपस में जमकर मारपीट (Beating) करने लगें तो स्पष्ट है कि मामला कुछ गड़बड़ है।
घाटशिला थाना क्षेत्र के गोपालपुर शिव मंदिर के समीप सन टेक्नाॉलॉजी गोपालपुर (Sun Technology Gopalpur) में सोमवार को कुछ ऐसा ही हुआ। बताया जाता है कि जब यह दृश्य सामने आया तो उसे देखने के लिए भीड़ जुट गई।
सन टेक्नोलॉजी (Sun Technology) के मालिक अनिमेष मंडल की घरवाली और एक बाहरवाली युवती जिससे उनका संबंध है, के बीच मारपीट हुई। जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची और दोनों को थाना ले गई।
लिखित देने के बाद ही पुलिस कुछ कार्रवाई करेगी
दोनों से विस्तार से पुलिस ने पूछताछ की। इस संबंध में थाना प्रभारी बिमल किंडो (Bimal Kindo) ने कहा कि युवती एवं महिला से पुलिस पूछताछ हो रही है। दोनों को लिखित देने को कहा गया है।
लिखित देने के बाद ही पुलिस कुछ कार्रवाई करेगी। दोनों को थाना में ही रखा गया है। अनिमेष (Animesh) के थाना नहीं पहुंचने के कारण उनका बयान नहीं लिया जा सका है।
महिला के पति से 3 साल से युवती का रिलेशन
पुलिस की पूछताछ में धालभूमगढ़ के खुपराखुपी की 22 साल की युवती ने बताया कि सन टेक्नाॉलॉजी (Sun Technology) के मालिक अनिमेष मंडल से उसका तीन साल से Relationship चल रहा है।
इस दौरान अनिमेषने उसे बंगाल के मंदारमनी समेत कई स्थान पर ले जाकर शारिरीक संबंध (Physical relationship) बनाया। इस दौरान हम दोनों की लगातार बातचीत भी हो रही थी।
अनिमेष (Animesh) ने मुझसे कहा कि पत्नी के साथ कोर्ट में मामला चल रहा है और डायवोर्स के बाद वह शादी करेगा। कुछ दिन बाद उसने बात करना छोड़ दिया।
इस दौरान मैं जमशेदपुर में जॉब भी करने लगी। उसके बाद जमशेदपुर जाकर अनिमेश गाली गलौज और मारपीट भी करने लगा। कुछ दिन पहले मेरा नंबर उसने ब्लॉक कर दिया। सोमवार को जब मैं उससे मिलने सन टेक्नाॉलॉजी (Sun Technology) गोपालपुर पहुंची तो उसकी पत्नी ने मेरे साथ मारपीट की।
अनिमेष की पत्नी ने जो कहा…
दूसरी ओर अनिमेष की पत्नी ने कहा कि यह लड़की गंदे आचरण की है। उसके पति को यही बर्बाद कर रही है। यह मेरे पति से एक लाख रुपया की मांग कर रही है।
यह मुझे जान से मारने की धमकी दे रही है और सोमवार को स्क्रूडाइवर (Screwdriver) से जानलेवा हमला भी किया है।