कोडेरमा: 21 मार्च को डोमचांच थाना (Domchanch Police Station) क्षेत्र में ढाबा रोड निवासी सुनील कुमार की 24 साल की बेटी सोनी उर्फ सोनाली को पहले लोन देने के नाम पर अगवा (Abducted) किया गया।
इसके बाद निर्ममता पूर्वक (Mercilessly) उसे मौत के घाट उतार कर उसकी Dead Body को अंबदाहा पत्थर खदान (Stone Quarry) में फेंक दिया गया था।
इस हत्याकांड (Carnage) को लेकर स्थानीय लोगों में बेहद आक्रोश है।
यह आक्रोश इस कदर लगातार बढ़ रहा है कि लोगों की ओर से आरोपियों को फांसी (Execute) की सजा देने की आवाज उठने लगी है।
विरोध में बंद रहीं प्रखंड की सभी दुकानें
जानकारी के अनुसार, इस केस के सभी आरोपियों (Accused) को फांसी की सजा दिलाने के लिएनगर पंचायत (Nagar Panchayat) की जनता, व्यवसायियों ने एक दिन के लिए रविवार को डोमचांच बंद रखा।
इस दौरान धमधा प्रखंड (Dhamdha Block) की सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान (Commercial Establishment) बंद रहे। प्रखंड भर में सभी दुकानों बंद रखी गईं।