धनबाद : शुक्रवार को धनबाद जिले के कतरास में टोटो की बैटरी के चार्जर की चोरी को लेकर छाताबाद केलूडीह खटाल में दो समुदायों में हिंसक झड़प (Violent In Two Communities) हुई थी।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों के उपद्रवियों (Troublemakers) पर कठोर कार्रवाई की और पूरे इलाके में बाघमारा अनुमंडल पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए।
फिर भी दोनों पक्षों में अभी तनाव कायम है। दोनों पक्षों से 34 लोगों को Arrest हर शनिवार को जेल भेज दिया गया है। बहुत से लोग अरेस्ट होने के डर से भागे-भागे फिर रहे हैं, इसलिए इलाके में सड़क पर कोई दिख नहीं रहा है।
पुलिस प्रशासन पल-पल मुस्तैद
प्रशासन अपने तरफ से कांड अंकित कर लिया है। धारा 144 लागू होने के बाद पूरे इलाके में लोग नहीं के बराबर नजर आ रहे है।
बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू (SDPO Nisha Murmu) इलाके की हलचल पर पैनी नजर बनाई हुई हैं। इलाके के साथ पुलिस की कार्रवाई की पल-पल की जानकारी ले रही हैं।
कतरास सर्किल इंस्पेक्टर पीके झा, कतरास थानेदार रणधीर सिंह (Randhir Singh) कैंप कर रहे हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को दोनों पक्षों की पत्थरबाजी में कतरास पुलिस की गाड़ी सहित तीन टोटो, दो टेंपो, एक मालवाहक वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे।