CIP रांची में वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स की मासिक रिव्यू मीटिंग संपन्न

News Alert
1 Min Read

रांची: वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स (WHP) की मासिक रिव्यू मीटिंग रांची के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री (CIP) में आयोजित की गयी। मीटिंग में वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के सारे सदस्य मौजूद थे।

मीटिंग की शुरुआत WHP के टीम लीडर पवन कुमार की ओर से की गयी। इसके बाद रांची टीम के रीजनल कोऑर्डिनेटर सतेंद्र सिंह और कोल्हान के रीजनल को ऑर्डिनेटर Mohd Firoz के द्वारा अपने अपने टीम के जुलाई महीने में किये गए काम की समीक्षा की गयी।

डिप्रेशन और हमारे जीवन पर उसके प्रभाव पर दिया लेक्चर

इस मीटिंग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा था जहां CIP के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर सुरजीत प्रसाद और डॉक्टर जैनी अहमद के द्वारा एक खास मुद्दे पर विस्तार से लेक्चर दिया गया।

इसका शीर्षक था डिप्रेशन (Depression) और हमारे जीवन पर उसके प्रभाव। रिप्रेजेन्टेटिव सुलगना दत्ता ने सीनी के द्वारा जुलाई महीने में किये गए काम का डाटा शेयर किया और अपने फ्यूचर टार्गेट्स (Future Targets) के बारे में भी जानकारी दी।

Share This Article