झारखंड : होटल से आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवती, 4 के खिलाफ दर्ज हुआ केस

News Aroma Media
1 Min Read

साहिबगंज: शहर के ग्रीनहोटल मोड़ स्थित राजहंस होटल (Flamingo Hotel) से आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाए युवक-युवती मामले (Youth And Girl Caught  Cases ) में नगर थाना पुलिस (Police) ने मंगलवार को केस दर्ज कर एक महिला समेत चार लोगों को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है।

साथ ही पुलिस ने नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार के बयान पर राजमहल थाना (Rajmahal Police Station) क्षेत्र की एक महिला, एक युवती, दो युवक और होटल के मालिक व मैनेजर (Manager) पर अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है।

केस का अनुसंधानक पुअनि परशुराम पासवान (Parshuram Paswan) को बनाया गया है।

झारखंड : होटल से आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवती, 4 के खिलाफ दर्ज हुआ केस -Jharkhand: Young man and woman found in objectionable condition from hotel, case filed against 4

पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई

नगर थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीते मंगलवार की शाम होटल राजहंस में छापेमारी (Raid) की गई थी। होटल के अलग-अलग कमरे से एक महिला, एक युवती व दो युवक आपत्तिजनक हालत (Critical Condition) में मिले थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

झारखंड : होटल से आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवती, 4 के खिलाफ दर्ज हुआ केस -Jharkhand: Young man and woman found in objectionable condition from hotel, case filed against 4

वहीं कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। मामले में पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। वहीं होटल के मैनेजर व मालिक अब भी फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।

Share This Article