झारखंड : सिपाही पत्नी की दबंगई!, पति और उसके जीजा की ऐसी दुर्गति हुई कि अब …

News Aroma Media
2 Min Read

हजारीबाग : एक दबंग सिपाही पत्नी की दबंगई (Dominance of Constable Wife) से पति की ही नहीं, बल्कि उसके जीजा की भी दुर्गति हो गई। नौबत यहां तक आई कि दोनों को जेल जाना पड़ा।

सिपाही बेबी कुमारी (Baby kumari) ने पति राजू कुमार मेहता और उसके जीजा महेंद्र कुमार मेहता सहित ससुराल के नौ लोगों पर मारपीट एवं गाली गलौज का आरोप लगाते हुए कोर्रा थाना में मामला दर्ज करा दिया। कोर्रा पुलिस ने राजू और महेंद्र को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।

7 साल पहले हुई थी शादी, दो बच्चे

बताया जाता है कि बेबी और राजू की शादी 7 साल पहले हुई थी। पांच साल तक दोनों के बीच संबंध ठीक-ठाक रहा। पिछले दो साल से परिवारिक अनबन शुरू हो गई। राजू और बेबी के दो बच्चे हैं।

एक माह पूर्व बेबी को ट्रेनिंग के लिए विभाग से रांची भेजा गया। वहां से लौटने के बाद उसने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में साथ रह रहे पति के साथ मारपीट कर बाइक की चाबी छीन कर पति को पुलिस क्वार्टर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद राजू अपने जीजा महेंद्र के बाबूगांव स्थित घर में चला गया।

पति के घर जाकर की मारपीट

सात जुलाई को बेबी अपने मायके वालों के साथ महेंद्र (Mahendra) के घर पहुंची। पति राजू तथा महेंद्र के घरवालों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद आठ जुलाई को कोर्रा थाना में आवेदन देकर पति समेत नौ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया।

कोर्रा पुलिस ने पति राजू और उसके जीजा महेंद्र को पूछताछ के लिए थाना बुलाया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

उधर, बेबी के ससुर त्रिलोकी प्रसाद मेहता (Prasad Mehta) ने इचाक थाना में आवेदन दिया है। कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री, DGP से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाऊंगा।

Share This Article