रांची: Silli (सिल्ली) के पूर्व विधायक सह खतियानी झारखंडी पार्टी (Khatiani Jharkhandi Party) के संस्थापक अमित कुमार महतो (Amit Kumar Mahto) ने 15 नवंबर को होने वाली मैराथन दौड़ (Marathon Running) में खतियानी छात्रों की भागीदारी लेने की बात कही है।
यह दौड़ बुंडू (Bundu) के ताऊ मैदान से मुरी (Muri) के सिंगपुर (42 किमी) तक किया जाएगा।
खतियानधारी युवा युवतियों को जगाने का काम
उन्होंने कहा कि झारखंड (Jharkhand) के हक और अधिकार को छीना गया है, जिसमें स्थानीय का हक और अधिकार से वंचित रखा गया है।
इसको लेकर झारखंड के तमाम खतियानधारी युवा युवतियों को जगाने का काम कर रहे हैं, ताकि वह अपना हक और अधिकार लड़कर ले सके।