झारखंड

झारखंड की बेटी को मिली रेलवे में नौकरी, PM मोदी ने दिया नियुक्ति पत्र

गढ़वा: Haripur ओपी अंतर्गत मझिगावां पंचायत की बहू (Ragini Choubey Railway Job) ने Railway (रेलवे) में नौकरी प्राप्त कर अपने गांव सहित पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

पोखरा परटोला निवासी स्वर्गीय सूर्यमणि चौबे की पुत्रवधू व अनूप चौबे की पहली रागिनी चौबे की Assistant Loco Pilot (रेलवे लोको पायलट) के पद पर नियुक्त हुई है। उनका मायके सदर प्रखंड का चेतना गांव है।

रागिनी को मिला रेलवे में Assistant Loco Pilot (असिस्टेंट लोको पायलट) के पद के लिए हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

ऑनलाइन रागिनी को नियुक्ति पत्र व सम्मान पत्र दिया गया

रागिनी ने बताया कि विवाह के बाद मझिगावां में ही रहकर वह कई तरह की Competive Exam (प्रतियोगिता परीक्षाओं) की तैयारी किया करती थी।

उसी क्रम में उसे सफलता हासिल हुई है। रेलवे की नौकरी के साथ-साथ PM के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त करना उसके जीवन के लिए बड़ी उपलब्धि साबित हुई है

गर्व की बात यह रही कि शनिवार को Mumbai Central Railway (मुंबई सेंट्रल रेलवे) के ऑडिटोरियम में PM नरेंद्र मोदी के द्वारा ऑनलाइन रागिनी को नियुक्ति पत्र व सम्मान पत्र दिया गया। रागिनी ने दूरभाष पर बताया कि PM ने मंगल भविष्य की कामना करते हुए अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता हुई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker