झारखंड की प्रीति लकड़ा ने 18वें राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप ने जीता रजत पदक

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड की प्रीति लकड़ा (Preeti Lakda) ने 18वें राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Youth Athletics Championship) ने रजत पदक जीता है।

कर्नाटक के उडुपी में भारतीय एथलेटिक्स संघ और कर्नाटक एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में 18वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप (National Youth Athletics Championship) का आयोजन किया गया।

प्रीति लकड़ा हजारीबाग आवासीय सेंटर की प्रशिक्षु है

इस चैंपियनशिप में प्रीति लकड़ा ने ट्रिपल जंप में 11.34 मीटर जंप करते हुए झारखंड को रजत पदक (Silver Medal) दिलाया। इस सफलता के लिए झारखंड खेल सचिव, खेल निदेशक समेत निदेशालय के समस्त अधिकारियों-कर्मियों और झारखंड एथलेटिक्स संघ के समस्त पदाधिकारियों ने प्रीति लकड़ा और उनके कोच प्रभात रंजन तिवारी को शुभकामनाएं दी।

प्रीति लकड़ा हजारीबाग आवासीय सेंटर (Residential Center) की प्रशिक्षु है। हालांकि, वह सिमडेगा जिले की रहने वाली है और उसकी दो बहनें हॉकी खिलाड़ी हैं।

Share This Article