लोहरदगा: लोहरदगा के सेन्हा में बांकी नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण एक कंटेनर के चालक की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेन्हा थाना क्षेत्र में सेन्हा थाने के पीछे बांकी नदी में बृहस्पतिवार सुबह नहाते समय चालक की डूबने से मौत हो गयी।
कंटेनर (एनएल 01 ए डी 8205) के सहचालक गोपाल शर्मा ने बताया कि कंटेनर के चालक के डूबने की सूचना सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद को मिली तो वह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे।
उन्होंने चालक को जीवित निकालने की भरसक कोशिश की, लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी।
सहचालक गोपाल शर्मा ने बताया कि गाड़ी लेकर दोनों सेन्हा स्थित कमला राइस मिल चावल की भूसी लेने आये थे जिसे उन्हें दिल्ली ले जाना था। लेकिन राइस मिल में देर होने के कारण चालक और सहचालक भोजन करने थाने के समीप होटल गये थे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया है
होटल में नहाने की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर होटल मालिक ने बताया कि पीछे नदी है, वहां स्नान किया जा सकता है। उसके बाद दोनों बांकी नदी में स्नान करने चले गये।
सहचालक ने बताया कि नहाने के लिए जैसे ही चालक सफू कश्यप नदी में कूदा, वह डूबने लगा। इस पर सहचालक ने शोर मचाना शुरू किया।
चालक को बचाने की कोशिश करने पर भी जब उसे नदी से नहीं निकाला जा सका, तो थाना को सूचना दी गयी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सूरज प्रसाद दलबल के साथ पहुंचे और उन्होंने किसी तरह उसे बाहर निकाला। पुलिस ने लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सहचालक गोपाल शर्मा ने बताया कि मृतक सफू कश्यप (27) के पिता जगदीश कश्यप आगरा जिला के नौनियाई, प्रकाश नगर के निवासी हैं।
पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना देकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया है।