रांची में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

रांची: सुखदेवनगर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर (Brown sugar) के साथ तस्कर पंकज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके पांच से 3. 8 5 ब्राउन शुगर, तीन हजार नगद और एक स्कूटी बरामद किया गया है।

थाना प्रभारी ममता कुमारी ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अजीत यादव चौक के पास नशीली पदार्थों का बिक्री किया जा रहा है।

सूचना के बाद छापामारी की गई

सूचना के बाद छापामारी की गई। छापामारी टीम ने अजीत यादव चौक के पास पंकज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी ओर NIACT के तहत फरार वारंटी दिलीप गुप्ता उर्फ दिलीप साहु (Absconding Warranty Dilip Gupta Alias Dilip Sahu) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

Share This Article