गढ़वा में फरार दो नक्सली गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

गढ़वा: गढ़वा पुलिस ने आईईडी बम विस्फोट सहित अन्य मामले के फरार दो नक्सली को गिरफ्तार किया है।

इसकी जानकारी देते हुए एसपी अभियान विवेकानंद और भंडरिया थाना इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत ने शनिवार को बताया कि गढ़वा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देशानुसार विभिन्न कांडों में फरार चल रहे नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 172 बटालियन की एक छापामारी टीम की गठन की गई है ।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर भंडरिया थाना के करिया माटी जंगल से दो नक्सली को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार नक्सलियों में गढ़वा के भंडरिया निवासी लखन कोरवा उर्फ छोटू कोरवा और गुमला के घाघरा निवासी महेश कोरवा उर्फ घासी कोरवा उर्फ टाइगर शामिल है। दोनों नक्सली के विरुद्ध भंडरिया थाना में दो दो मामले दर्ज हैं।

मारपीट करने के आरोप में थाना कांड संख्या 20/ 2021 दर्ज की गई थी

नक्सलियों ने नीच कुल्ही में पुलिस बल को क्षति पहुंचाने की नीयत से आईडी बम लगाकर विस्फोट किया था। इसके विरुद्ध थाना कांड संख्या 10/ 2021 दर्ज की गई थी ।

- Advertisement -
sikkim-ad

जबकि दूसरा का बहेराखाड के ग्रामीणों के साथ मारपीट करने के आरोप में थाना कांड संख्या 20/ 2021 दर्ज की गई थी ।

नक्सलियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 147,148 ,149,17 सीएल एक्ट सहित दर्जनों धाराएं लगाई गई हैं ।

Share This Article