JMM ने RTI कर राजभवन से मांगी चुनाव आयोग की चिट्ठी की कॉपी

News Alert
1 Min Read

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने राजभवन से सूचना के अधिकार (RTI) के तहत चुनाव आयोग से आयी चिट्ठी (Election commission letter) की प्रति की मांग शनिवार को की है।

झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने राजभवन सचिवालय (Raj Bhavan Secretariat) के सूचना अधिकारी को पत्र लिख कर यह जानकारी मांगी है।

विधानसभा सदस्यता का मामला काफी दिनों से राजभवन के पास लंबित है

इसमें कहा गया है कि उन्हें हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सदस्यता मामले में चुनाव आयोग से आयी चिट्ठी की कॉपी चाहिए। इसके लिए झामुमो की ओर से 10 रुपये का पोस्टल ऑर्डर भी जमा किया गया है।

उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता (Assembly  Membership) का मामला काफी दिनों से राजभवन के पास लंबित है।

TAGGED:
Share This Article