गिरिडीह: श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग (Labor Employment Training and Skill Development Department) के निर्देश पर जिला नियोजनालय गिरिडीह (Giridih) की ओर से शहर के झंडा मैदान में 21 दिसंबर को दतोपंतठेंगड़ी मेला (Datopanthengadi Fair) का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी जिला श्रम नियोजन पदाधिकारी (District Labor Planning Officer) प्रत्युष शेखर ने सोमवार को दी।
शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को भारी संख्या में नौकरी दिए जाने की संभावना
उन्होंने कहा कि इस मेले में मारुति सुजूकी कंपनी (Maruti Suzuki Company), टाटा मोटर (TATA Motor) सहित गिरिडीह जिले के लौह उद्योगों में से अतिवीर हाइटेक, मोंगिया हाइटेक (Mongia Hitech), शिवम आयरन कंपनी सहित कई कंपनियां भाग लेंगी।
इस मेला में कंपनी के द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों (Educated Unemployed Youth) को भारी संख्या में नौकरी दिए जाने की संभावना है। यह मेला 21 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हो जाएगा।
उन्होंने जिले के तमाम शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों से अपील (Appeal) है कि सभी इस मेला में आकर अपनी योग्यता प्रमाण पत्र के साथ मेले में उपस्थित होकर नौकरी पा सकते हैं।
कहा कि मेले में उपस्थित नौकरी पाने वाले प्रतिभागियों की कंपनी द्वारा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की जांच 11 बजे से शुरू कर दी जाएगी। सभी प्रतिभागी निर्धारित समय पर झंडा मैदान पहुंचें।