जॉब्सझारखंड

रिम्स में 230 पदों पर होगी नियुक्ति, इस तरह करें आवेदन

आवेदन RIMS के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है

रांची: झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के आदेश के बाद RIMS में कई पदों पर नियुक्ति हो रही है। रिम्स में चतुर्थ वर्ग के पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

इसके लिए रिम्स ने विज्ञापन निकाला है। फोर्थ ग्रेड के 230 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया है।

निबंधित डाक के माध्यम से आवेदन 19 जून तक मांगा गया है।

आवेदन RIMS के आधिकारिक वेबसाइट https://www.rimsranchi.ac.in/recruitment.php पर उपलब्ध है।

रिम्स की ओर से आवेदन शुल्क 600 निर्धारित किए गए है। जबकि ST व SC उम्मीदवारों के लिए 150 शुल्क तय है।

रिम्स प्रबंधन द्वारा शुरू की गई चतुर्थ वर्गीय पदों की नियुक्ति प्रक्रिया में रिम्स में वर्षों से अस्थाई रूप से कार्यरत कर्मियों को प्राथमिकता नहीं दी गई है।

अस्थाई कर्मियों का कहना है कि दर्जनों कर्मचारी दैनिक मजदूरी एवं अनुबंध के आधार पर 10-15 वर्षों से रिम्स में कार्यरत हैं, लेकिन इस नियुक्ति प्रक्रिया में उन्हें किसी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की गई है।

वर्षों से रिम्स में अस्थाई तौर पर सेवा देते हुए उनकी उम्र सीमा भी समाप्त हो गई है। यही नहीं गत वर्ष सरकार के आदेश पर 4 अस्थाई कर्मियों को समायोजित करते हुए स्थाई रूप से नियुक्त किया गया जबकि अन्य कर्मियों को स्थाई नहीं किया गया।

उससे पूर्व रिम्स में नर्सों की की गई नियुक्ति में भी अस्थाई रूप से कार्यरत नर्सों को उम्र में छूट दी गई थी।

अस्थाई कर्मियों ने कहा कि यदि प्रबंधन इस बार भी उन्हें नियुक्ति प्रक्रिया में दर्जी नहीं देता है तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उनके पास और कोई विकल्प नहीं है।

यहां से देखें Notification

https://www.rimsranchi.ac.in/current/images/2022/pdf/20_05_2022_memo_no_2292_4th_grade.pdf

इन पदों के लिए निकला है विज्ञापन

पदनाम – पद

हेड जमादार – 1

पीउन कम पैकर – 1

सफाईकर्मी – 1

इम्बाल्वर – 1

मॉर्चरी सेवक – 1

स्ट्रेचर वाहक – 1

चौकीदार – 2

रात्रि प्रहरी – 3

प्रयोगशाला अनुचर – 30

किचन सेवक – 2

सेवक – 6

कक्ष सेवक – 144

सेवक सह स्वीपर – 2

दफ्तरी – 1

पीउन – 9

दरवान – 12

माली – 8

लैब ब्वॉय – 1

प्रयोगशाला सेवक – 4

कुल – 230

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker