नई दिल्ली : नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए वेकेंसी जारी की गयी है।
जिन पदों के लिए वेकेंसी जारी की गयी है, उनमें अकाउंट ऑफिसर समेत कुल 10 पद शामिल हैं।
इसमें से नोएडा और आठ क्षेत्रीय कार्यालयों चंडीगढ़, भोपाल, जयपुर, हैदराबाद, पटना, लखनऊ, शिलांग और पुणे में नियुक्ति होगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2021 है।
उम्मीदवार सीधे https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1/ पर क्लिक करके भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करके इस वेकेंसी से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना भी देख सकते हैं।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
• जेनरल मैनेजर (निर्माण) : एक पद
• डिप्टी कमिश्नर (वित्त) : एक पद
• अकाउंट ऑफिसर : आठ पद
जेनरल मैनेजर (निर्माण) पद के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
वहीं, सिविल इंजीनियरिंग परियोजनाओं की योजना, निर्माण और निष्पादन में न्यूनतम 12 साल का अनुभव भी होना चाहिए।
वहीं, डिप्टी कमिश्नर (वित्त) और अकाउंट ऑफिसर पदों के लिए आवेदक के पास केंद्र सरकार/राज्य सरकार/अर्ध सरकारी/स्वायत्त या स्वतंत्र संगठन के अधीन ऑफिसर के पदों पर कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र-सीमा 30 दिसंबर 2021 को अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए।