लातेहार में कार पेड़ से टकराई, पत्रकार की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना (Road Accident) में शनिवार को लातेहार के पत्रकार कौशल किशोर पांडेय (50) की मौत (Journalist Kaushal Kishore Pandey Death) हो गई। कौशल जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय के रहने वाले थे।

मिली जानकारी के अनुसार कौशल किशोर एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) में भाग लेने शेखपुरा बिहार गए हुए थे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद शनिवार को वे कार से मनिका लौट रहे थे।

रास्ते में ही हो गई उनकी मौत

इसी दौरान नवादा मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में कौशल किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल बालूमाथ अस्पताल (Balumath Hospital) पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें RIMS रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पत्रकार कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के निधन पर स्थानीय लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article