खूंटी: तोरपा थाना क्षेत्र के झटनी टोली की छोपी नदी के पास तोरपा पुलिस ने कमल टोपनो (19 ) का शव (Kamal Topno Dead Body) बरामद किया। कमल कामडारा थाना क्षेत्र के उरूगुटु गांव निवासी था।
कमल के स्वजनों ने पुलिस को बताया कि कमल गुरुवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने तोरपा की बारकुली पंचायत (Barkuli Panchayat) के झटनी टोली गांव गया था।
शव को पोस्टामर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया
शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि छोपी नदी के झिलिंग दोन के पास एक शव पड़ा हुआ है। इसकी सूचना तोरपा थाना की पुलिस को दी गई।
सूचन पाकर थाना प्रभारी मनीष कुमार और एसआइ महती बोपाई (Manish Kumar and SI Mahti Bopai) घटनास्थल से कमल के शव को पोस्टामर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई
पुलिस ने बताया कि शव को देखने से पता चल रहा है कि किसी लकड़ी के टुकड़े से उसके सिर में वार कर हत्या की गई है।
स्वजनों से पूछताछ के क्रम में उन्होंने पुलिस को बताया कि कमल टोपना एक साल से तोरपा के पाटपुर में एक सुवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था।
वहीं स वह गुरुवार को शादी समारोह (Wedding Ceremony) में झाटनी टोली गया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि बहुत जल्द हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।