झारखंड

रांची Palm Restaurant के पास के करोड़ों की जमीन बनी कमलेश के मौत की वजह, मुख्य आरोपी के खिलाफ लोहरदगा में 4 और रातु थाने में 2 मामले हैं दर्ज

रांची: रांची के रातू निवासी कमलेश दुबे हत्याकांड का मुख्य आरोपी पीएलएफआइ उग्रवादी संतोष यादव ने रिमांड के दौरान कई राज उगले है।

करोड़ों रुपये की जमीन से कमलेश दुबे उर्फ कमलेश बाबा को हटाने के लिए 52 लाख रुपये की बोली लगायी गयी थी।

संतोष के इशारे पर ही दो पेशेवर शूटरों ने कमलेश दुबे की हत्या कर दी थी। इस हत्या के पीछे छुपे राज खुद संतोष यादव ने पुलिस के समक्ष खोला है।

रातू पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर इस कांड का खुलासा किया। उल्लेखनीय है कि कमलेश दुबे की हत्या 30 दिसंबर 2019 की रात तब कर दी गयी थी, जब वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।

उनका घर रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा गांव में है। ग्रामीण एसपी एसपी मो नौशाद ने बताया कि रिमांड पर लिये गये संतोष यादव ने अपने बयान में खुलासा किया है कि पाम रेस्टोरेंट के पीछे स्थित करोड़ों की जमीन कमलेश दुबे की मौत का कारण बनी है।

कमलेश को इस जमीन से हटने और ज्यादा माथा नहीं लगाने की धमकी दी गयी थी। इस जमीन पर कुछ सफेदपोश हस्तियों की नजर थी।

ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड का सूत्रधार संतोष यादव है। वह पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप का काफी करीबी है और संगठन में उसका कद भी ऊंचा है।

करीब दो माह पहले रांची और लोहरदगा पुलिस के अथक प्रयास से संतोष को गिरफ्तार किया गया था। उल्लेखनीय है कि मामले में रॉकी पांडे और सहजान अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

संतोष यादव उर्फ संतोष गोप के खिलाफ लोहरदगा जिले में 4 मामले और रातु थाने में 2 मामले दर्ज है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker