Kanpur Violence : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए हाशमी समेत चार आरोपी

News Aroma Media
1 Min Read

कानपुर: कानपुर में भड़की हिंसा के मास्टर माइंड (Master Mind) हयात जफर हाशमी और तीन अन्य आरोपितों को रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच यहां की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने चारों आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

अदालत में सुनवाई के दौरान आईपीएस (IPS) अधिकारी अजयपाल शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अदालत ने चारों आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजने का आदेश दिया।

इसके बाद सभी आरोपितों को जिला कारागार भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही अदालत से आरोपितों की रिमांड की मांग करेंगे, ताकि उनसे हिंसा की तैयारियों, फंडिंग, पीएफआई  (PFI) कनेक्शन और अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जा सके।

Share This Article