भारत

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का ऐलान, 10 मई को मतदान और 13 को आयेंगे नतीजे

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) से जुड़े कार्यक्रम की घोषणा कर दी। राज्य में एक चरण में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आयेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे (Anoop Chandra Pandey) और अरुण गोयल के साथ आज यहां विज्ञान भवन में कर्नाटक विधान सभा 2023 के आम चुनाव (General Election) से जुड़े कार्यक्रम की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी की जाएगी। 20 अप्रैल को नामांकन, 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 24 अप्रैल को नाम वापसी और 10 मई को मतदान होगा।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का ऐलान, 10 मई को मतदान और 13 को आयेंगे नतीजे- Karnataka assembly elections announced, voting on 10th May and results will come on 13th

कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 25 मई को समाप्त होने वाला

कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Legislative Assembly) का कार्यकाल 25 मई को समाप्त होने वाला है। राज्य में 224 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं।

मतदाता सूची (Voter’s List) के अनुसार 5.21 करोड़ से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 5.55 लाख विकलांग मतदाता (Disabled Voter) हैं। कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव (Upcoming Assembly Elections) के लिए 224 विधानसभा क्षेत्रों में 58,282 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

प्रति मतदान केन्द्र औसतन 883 मतदाता हैं। 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों (Polling Stations) में वेबकास्टिंग की सुविधा है। बेहतर मतदाता अनुभव के लिए 1320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का ऐलान, 10 मई को मतदान और 13 को आयेंगे नतीजे- Karnataka assembly elections announced, voting on 10th May and results will come on 13th

विकलांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी: राजीव

राजीव कुमार ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी। पहली बार कर्नाटक में 12.15 लाख मतदाता (80 वर्ष से अधिक उम्र) और 5.55 लाख बेंचमार्क दिव्यांग मतदाताओं के लिए घरेलू मतदान की सुविधा भी है।

कर्नाटक में चुनाव में इस बार 9.17 लाख से अधिक पहली बार मतदान करने वाले मतदाता हैं। साथ ही अग्रिम आवेदन सुविधा के तहत, 17 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं से 1.25 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से लगभग 41,000 आवेदन 1 अप्रैल, 2023 तक 18 वर्ष के हो चुके युवाओं से प्राप्त हुए।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का ऐलान, 10 मई को मतदान और 13 को आयेंगे नतीजे- Karnataka assembly elections announced, voting on 10th May and results will come on 13th

40 जातीय पोलिंग केन्द्र स्थापित किए जाएंगे

उन्होंने बताया कि समावेशी और सहभागी चुनावों के लिए कर्नाटक में पात्र (18 ) विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों का शत प्रतिशत नामांकन हुआ है। इनके लिए 40 जातीय पोलिंग केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया में थर्ड जेंडर की भागीदारी पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। एक समृद्ध और सुखद मतदान अनुभव के लिए आयोग मतदाताओं को सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के प्रति सजग है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का ऐलान, 10 मई को मतदान और 13 को आयेंगे नतीजे- Karnataka assembly elections announced, voting on 10th May and results will come on 13th

2013 और 2018 कर्नाटक विधानसभा चुनावों में सबसे कम मतदान हुआ

शहरी उदासीनता पर चिंता जताते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि भारत (India) के IT हब के इन 4 जिलों में 2013 और 2018 कर्नाटक विधानसभा चुनावों (Karnataka Assembly Elections) में सबसे कम मतदान हुआ था, जो राज्य के औसत से बहुत कम था।

इन 4 जिलों में 88 प्रतिशत मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्रों में हैं। इसके लिए स्कूलों और कॉलेजों, संगठनों और RWA में मतदाता जागरूकता मंचों के माध्यम से जागरूकता पैदा करने की कोशिश की जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker