Karnataka Election : आज शाम थम जाएगा कर्नाटक में चुनाव प्रचार

मैं यहां एक गंभीर मुद्दे के बारे में बोलना चाहता हूं। मैं यह कहना चाहता हूं क्योंकि मेरे दिल में काफी दर्द है। यह देश इस तरह के खेल को कभी माफ नहीं करेगा।

News Desk
3 Min Read

नई दिल्ली: कर्नाटक में (Karnataka Election) 10 मई को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं। इसे लेकर आज शाम प्रचार थम जाएगा।

जनता को रिझाने के लिए आज पूरा गांधी परिवार (Gandhi Family) ताकत झोंकते दिखाई देगा। दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी संग दोपहर के वक्त एक रोड शो को संबोधित करेंगे।

Karnataka Election : आज शाम थम जाएगा कर्नाटक में चुनाव प्रचार- Karnataka Election: Election campaign in Karnataka will end this evening

कांग्रेस स्थानीय मुद्दों को उठा कर BJP पर हमला बोल रही

अब तक के चुनाव प्रचार (Election Campaign) में राहुल-प्रियंका भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोलते दिखाई दिए हैं। Congress स्थानीय मुद्दों को उठा कर BJP पर हमला बोल रही है।

शुरुआती दौर में इन स्थानीय मुद्दों की बागडोर स्थानीय नेताओं के हाथ में थी जो अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से लेकर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) जैसे शीर्ष नेताओं के हाथ में आ गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Karnataka Election : आज शाम थम जाएगा कर्नाटक में चुनाव प्रचार- Karnataka Election: Election campaign in Karnataka will end this evening

BJP राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से परेशान

Congress की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कर्नाटक के हुबली में जनसभा को संबोधित कर BJP पर कड़ा वार किया था। उन्होंने कहा था कि कर्नाटक के वासी कड़ी मेहनत कर के अपना जीवन जी रहे हैं और इन्हें किसी के आर्शीवाद की जरूरत नहीं है।

इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान का जवाब देते हुए कहा कि अगर BJP एक बार फिर सत्ता में नहीं आती तो राज्यको PM नरेंद्र मोदी का आर्शीवाद नहीं मिलेगा।

उन्होंने कहा, BJP राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से परेशान है और उसे हार का खौफ सता रहा है।

Karnataka Election : आज शाम थम जाएगा कर्नाटक में चुनाव प्रचार- Karnataka Election: Election campaign in Karnataka will end this evening

देश इस तरह के खेल को कभी माफ नहीं करेगा: मोदी

वहीं, रविवार PM मोदी ने Congress पर करारा प्रहार किया और आरोप लगाया कि वह कर्नाटक (Karnataka) को भारत से ‘‘अलग करने’’ की खुलकर वकालत कर रही है।

मोदी ने कहा, ‘‘जब देश हित के खिलाफ काम करने की बात आती है, तब कांग्रेस का ‘शाही परिवार’ सबसे आगे रहता है।

मैं यहां एक गंभीर मुद्दे के बारे में बोलना चाहता हूं। मैं यह कहना चाहता हूं क्योंकि मेरे दिल में काफी दर्द है। यह देश इस तरह के खेल को कभी माफ नहीं करेगा।’’

Share This Article