भारत

Karnataka Election Result 2023 : रूझानों में पूर्ण बहुमत आने के बाद कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर में जश्न शुरू

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) में रुझानों में कांग्रेस (Congress) के पूर्ण बहुमत यानि 113 का आंकड़ा पार करने और 118 सीटों पर बढ़त बनाने के बाद दिल्ली (Delhi) में पार्टी दफ्तर में जश्न शुरू हो गया है।

कांग्रेस हेडक्र्वाटर (Congress Headquarters) पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगारे बजा कर जश्न मनाया।

पटाखे फोड़ते, मिठाइयां बांटते और कांग्रेस के झंडे लिए पार्टी मुख्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं सहित कई नेताओं को चुनाव परिणाम के रुझानों के बाद जश्न मनाते देखा गया।

Karnataka Election Result 2023 : रूझानों में पूर्ण बहुमत आने के बाद कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर में जश्न शुरू- Karnataka Election Result 2023: Celebrations begin at Congress office in Delhi after getting absolute majority in trends

कांग्रेस ने राहुल गांधी का एक Video भी Tweet किया

कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का एक Video भी Tweet किया, जिसके बैकग्राउंड में सिया का गाना अनस्टॉपेबल बज रहा है।

Video में गाने के बोल बजाए गए, मैं अजेय हूं। मैं बिना ब्रेक वाली गाड़ी हूं। मैं अजेय हूं। हां, मैं हर एक गेम जीतता हूं। मैं बहुत शक्तिशाली हूं। मुझे खेलने के लिए बैटरी की जरूरत नहीं है। मैं बहुत आश्वस्त हूं। हां, मैं आज अजेय हूं।

Karnataka Election Result 2023 : रूझानों में पूर्ण बहुमत आने के बाद कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर में जश्न शुरू- Karnataka Election Result 2023: Celebrations begin at Congress office in Delhi after getting absolute majority in trends

कांग्रेस का वोट शेयर वर्तमान में 43.1 प्रतिशत

भारत के चुनाव आयोग (Election Commission) (सुबह 11.24 बजे) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस शनिवार को कर्नाटक (Karnataka) में 118 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है।

चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस का वोट शेयर वर्तमान में 43.1 प्रतिशत है, जबकि BJP का 36 प्रतिशत है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker