भारत

Karnataka Election Result 2023 : जनार्दन रेड्डी गंगावती क्षेत्र से चल रहे आगे

बंगलुरू: माइनिंग बैरन (Mining Baron) से नेता बने जनार्दन रेड्डी (Janardhana Reddy), जिन्होंने अपना कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (KRPP) लॉन्च किया है, कोप्पल जिले के गंगावती निर्वाचन क्षेत्र से रुझानों में आगे चल रहे हैं।

रेड्डी को 25,585 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पार्टी के इकबाल अंसारी को 19,616 वोट मिले हैं। BJP के परन्ना ईश्वरप्पा मुनवल्ली को 11,402 वोट मिले। रेड्डी 5,969 मतों से आगे चल रहे हैं।

Karnataka Election Result 2023 : जनार्दन रेड्डी गंगावती क्षेत्र से चल रहे आगे- Karnataka Election Result 2023: Janardhan Reddy leading from Gangavathi constituency

जनार्दन रेड्डी के भाई सोमशेखर रेड्डी BJP के उम्मीदवार

रेड्डी की पत्नी गली लक्ष्मी अरुणा (Gali Lakshmi Aruna) ने बेल्लारी शहर क्षेत्र में 13,653 वोट हासिल किए हैं। यहां जनार्दन रेड्डी के भाई सोमशेखर रेड्डी BJP के उम्मीदवार हैं।

सोमशेखर रेड्डी (Somasekhara Reddy) तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। उन्हें अब तक 8,920 वोट मिले हैं। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार नारा भरत रेड्डी 18,854 मतों से आगे चल रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker