बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) में मतों की गिनती जारी है। अभी तक के ताज रुझानों के मुताबिक पूरे राज्य में कांग्रेस (Congress) की आंधी चल पड़ी है।
कांग्रेस ने धमाकेदार एंट्री (Steamed Entry) मारी है। कर्नाटक में पूर्ण बहुमत की सरकार कांग्रेस बनाने जा रही है। रुझानों के अनुसार कांग्रेस 129 सीटों पर लीड कर रही है। जबकि BJP 66 और JDS 22 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य के खातों में 7 सीटें आने की संभावना है।
BJP ने मान ली हार
रुझानों में BJP को करारी हार हुई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने भी हार मान ली है। उन्होंने कहा कि आगे के चुनाव बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
Result को लेकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि BJP नतीजों का विश्लेषण करेगी और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कमबैक करेगी।
हम और मजबूती से वापसी करेंगे: बोम्मई
पार्टी को रिआर्गनायिज करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल फाइलट रिजल्ट का इंतजार है।
कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने कहा, हम आगे बढ़ेंगे। हम और मजबूती से वापसी करेंगे। हम पार्टी संगठन को दोबारा खड़ा करेंगे। इन नतीजों का एनालिसिस किया जाएगा। हम देखेंगे, कहां कमी रह गई।