भारत

कर्नाटक शपथ ग्रहण : भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दो घायल

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के नए CM सिद्दारमैया (Siddaramaiah) के शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) में शामिल होने के लिए यहां कांतिरावा स्टेडियम (Kanteerava Stadium) जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सिद्दारमैया के समर्थकों पर पुलिस ने शनिवार को हल्का लाठीचार्ज किया।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा किए गए हल्के बल प्रयोग में दो लोग घायल हो गए।

सूत्रों ने कहा कि भारी भीड़ के कारण सार्वजनिक प्रवेश द्वार (Public Entrance) पर अफरातफरी मच गई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।

कर्नाटक शपथ ग्रहण : भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दो घायल- Karnataka swearing-in: Police lathi-charged to control crowd, two injured

मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई

हादसे में गंभीर रूप से घायल यातायात निरीक्षक गणेश राव (Ganesh Rao) समेत दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) डॉ. S.D. शरणप्पा ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

कर्नाटक शपथ ग्रहण : भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दो घायल- Karnataka swearing-in: Police lathi-charged to control crowd, two injured

1,500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया

कांतिरावा स्टेडियम में लगभग 1,500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिनमें नौ DCP, 25 ACP, 50 इंस्पेक्टर, 150 PSI, 1,300 हेड कांस्टेबल और 16 KSRP प्लाटून शामिल हैं। स्टेडियम के अंदर और बाहर LED स्क्रीन लगाए गए हैं।

मंच के सामने विधायकों, उनके परिवारों, VVIP और अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। स्टेडियम के मैदान के बीच में 40 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker