मुंबई: New Year Celebration के लिए यूं तो Bollywood के कई सितारे विदेश पहुंच चुके हैं, लेकिन इस बार बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) पर खास नजर है।
कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social media accounts) पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे खुलासा हुआ है कि वे इस बार नए साल का स्वागत फ्रांस से करने वाले हैं।
कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपनी Vacations की कुछ पिक्चर्स शेयर कर खुलासा किया कि वे नए साल के लिए फ्रांस पहुंच गए हैं। फोटो के कैप्शन में कार्तिक आर्यन ने लिखा- ‘पेरिस, जे टाइम…’।
खास बात ये है कि कार्तिक की सो कॉल्ड गर्लफ्रेंड और एक्टर ऋतिक रोशन की कजन सिस्टर पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) भी फ्रांस में हैं। ऐसे में फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कार्तिक और पश्मीना दोनों फ्रांस में साथ-साथ New Year Celebration करेंगे।
10 फरवरी को रिलीज होगी शहजादा
यहीं नहीं, सोशल मीडिया के आसमान पर यह खबर भी घने बादलों की तरह छाने लगी है कि कार्तिक और पश्मीना रोशन जल्द ही सगाई भी कर सकते हैं।
कार्तिक के Workfront की बात करें तो वे जल्द ही शहजादा में कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन करेंगे और यह 10 फरवरी को रिलीज होगी।
इसके अलावा वे कियारा आडवाणी के साथ सत्यप्रेम की कथा, कबीर खान की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म और हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया (Captain India) भी में भी काम कर रहे हैं।