भारत

“केजरीवाल देश के सबसे बेईमान मुख्यमंत्री”, झूठ बोल रहे, अब तक केवल 440 लोगों को ही नौकरी दी

नई दिल्ली: BJP ने दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है। BJP ने आरोप लगाया कि दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) उनकी AAP सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी के 12 लाख युवाओं को रोजगार (Employment) देने को लेकर झूठ बोल रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि सूचना के अधिकार के तहत साल 2015 से अब तक दिल्ली में केवल 440 लोगों को ही नौकरी (Job) दी गई है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बोलते हुए BJP MP मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने दावा किया है कि उनकी सरकार ने 12 लाख नौकरियां दी हैं जबकि साल 2015 में उनके सत्ता में आने के बाद से अबतक केवल 440 लोगों को ही नौकरी दी गई है।

"केजरीवाल देश के सबसे बेईमान मुख्यमंत्री", झूठ बोल रहे, अब तक केवल 440 लोगों को ही नौकरी दी- "Kejriwal is the most dishonest Chief Minister of the country", lying, has given jobs to only 440 people so far

केजरीवाल देश के सबसे बड़े झूठे CM : मनोज

मनोज तिवारी ने आरोप लगाया, ‘‘केजरीवाल देश के सबसे बड़े झूठे, भ्रष्ट और बेईमान CM हैं। यह सुनने में अच्छा लगता है कि 12 लाख नौकरियां दी गई हैं लेकिन यह झूठा दावा है जो उनकी अपनी सरकार द्वारा सूचना के अधिकार (RTI) के तहत दी जानकारी से साबित होता है।’’

गौरतलब है कि रविवार को असम दौरे के दौरान केजरीवाल ने वादा किया था कि अगर राज्य की सत्ता में ‘AAP’ आती है तो सभी युवाओं को रोजगार (Employment) दिया जाएगा।

उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी ने सात साल में दिल्ली (Delhi) में 12 लाख लोगों को रोजगार दिया जबकि पंजाब में एक साल में 28 हजार लोगों को नौकरी दी गई।

"केजरीवाल देश के सबसे बेईमान मुख्यमंत्री", झूठ बोल रहे, अब तक केवल 440 लोगों को ही नौकरी दी- "Kejriwal is the most dishonest Chief Minister of the country", lying, has given jobs to only 440 people so far

साल 2019 में दी गई 28 नौकरियां शामिल: अजय

BJP MLA अजय महावर ने कहा कि दिल्ली की ‘AAP’ सरकार ने साल 2015 से 2023 तक 440 नौकरियां दीं जिनमें साल 2015 में 176, साल 2016 में 102, साल 2017 में 66, साल 2018 में 68 और साल 2019 में दी गई 28 नौकरियां शामिल हैं।

उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल सरकार साल 2019, 2021, 2022 और 2023 में एक भी नौकरी (Job) देने में सफल नहीं रही। महावर ने कहा कि 14 मार्च तक दिल्ली सरकार द्वारा तैयार रोजगार पोर्टल (Employment Portal) पर पंजीकृत उम्मीदवारों (Registered Candidates) की संख्या 15,76,846 थी जो अगले दिन ही बढ़कर 15,91,328 हो गई।

"केजरीवाल देश के सबसे बेईमान मुख्यमंत्री", झूठ बोल रहे, अब तक केवल 440 लोगों को ही नौकरी दी- "Kejriwal is the most dishonest Chief Minister of the country", lying, has given jobs to only 440 people so far

12 लाख नौकरियों का ब्योरा विधानसभा में रख चुकी

इस बीच AAP ने आरोपों को ‘हास्यास्पद’ करार दिया और कहा कि BJP नेता रोजगार निदेशालय (Employment Directorate) की एक RTI जवाब का हवाला दे रहे हैं, जिसमें खुद कहा गया है कि वे सृजित नौकरियों पर सरकार-व्यापी और राज्य-व्यापी डेटा नहीं रखते हैं।

यहां जारी बयान में AAP ने कहा कि दिल्ली में केवल बस मार्शल के पद पर ही करीब 13 हजार लोगों को नियुक्त किया गया है। पार्टी ने कहा कि दिल्ली सरकार पहले ही करीब दो लाख सरकारी नौकरियों सहित 12 लाख नौकरियों का ब्योरा विधानसभा में रख चुकी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker