भारत

केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना

गुवाहाटी: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने यहां रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) पर कटाक्ष करते हुए 2016 में नोटबंदी (Demonetisation) के लिए उनकी आलोचना की, जिसमें 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था।

CM Kejriwal ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर PM Modi शिक्षित होते, तो नोटबंदी नहीं करते और 3 कृषि कानून (3 Farm Acts) भी नहीं लाते जो उन्हें अंतत निरस्त करना पड़ा।

केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना Kejriwal targets PM Modi over demonetisation

10 साल पीछे चली गई भारत की अर्थव्यवस्था

उन्होंने कहा, किसी ने प्रधानमंत्री को यह सलाह देकर बेवकूफ बनाया कि नोटबंदी हो गई तो भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा।

इसके अलावा आतंकवाद भी खत्म हो जाएगा। प्रधानमंत्री अगर शिक्षित होते तो नोटबंदी नहीं करते।

नोटबंदी के कारण भारत की अर्थव्यवस्था (Economy of India) कम से कम 10 साल पीछे चली गई है।

उन्होंने कहा, आपने नोटबंदी के बाद बैंकों के आगे लोगों की लंबी कतारें देखी थीं। इस एक गलती के कारण हजारों लोगों की नौकरियां चली गईं और कई व्यावसायिक उद्यमों को बंद करना पड़ा।

क्या नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार या आतंकवाद (Corruption or Terrorism) खत्म हो गया?

केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना Kejriwal targets PM Modi over demonetisation

PM ने खुद कहा- वह सिर्फ स्कूल जाते थे

उन्होंने कहा, मैंने कई कार्यक्रमों में सुना है, PM Modi ने खुद कहा कि वह सिर्फ स्कूल जाते थे।

AAP नेता केजरीवाल ने विवादित कृषि कानूनों को लेकर भी PM Modi पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, एक साल तक लगातार आंदोलन और 700 से अधिक किसानों की मौत के बाद प्रधानमंत्री ने विवादास्पद कृषि कानूनों (Controversial Farm Laws) को वापस ले लिया।

उन्होंने इतना लंबा समय लिया, क्योंकि उन्हें गलत सलाह देकर मूर्ख बनाया गया था।

केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना Kejriwal targets PM Modi over demonetisation

असम के लोग आम आदमी पार्टी को मौका दें तो..

केजरीवाल ने कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर बैठने के लिए व्यक्ति के पास पर्याप्त शिक्षा होनी चाहिए।

दिल्ली के CM ने गुवाहाटी के हर घर में पीने का पानी पहुंचाने के वादे के लिए भी PM Modi की आलोचना की।

केजरीवाल ने आगे कहा, मैंने सुना है कि 10 साल पहले, PM Modi ने वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आए तो गुवाहाटी (Guwahati) में हर घर को शुद्ध पेयजल देंगे।

उन्होंने अपने वादे को पूरा नहीं किया। लेकिन अगर असम (Assam) के लोग आम आदमी पार्टी (AAP) को मौका दें तो 1 साल के अंदर असम के हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होने लगेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker