HomeUncategorizedकेरल उच्च न्यायालय का ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने...

केरल उच्च न्यायालय का ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार

Published on

spot_img

केरल: केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) ने विवादित बहु-भाषी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और कहा कि कुल मिलाकर फिल्म के ट्रेलर (Movie Trailers) में किसी विशेष समुदाय (Special Community) को लेकर कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं है।

न्यायमूर्ति एन. नागारेश और न्यायमूर्ति सोफी थॉमस की पीठ ने कहा कि निर्माताओं ने दलील दी है कि उनकी मंशा ‘‘भड़काऊ टीजर’’ जारी करने की नहीं थी।

इस टीजर (Teaser) में एक बयान है जिसमें कहा गया है कि केरल की ‘‘32,000 महिलाओं’’ का धर्म परिवर्तन किया गया और वे आतंकवादी संगठन (Terrorist Organization) में शामिल हुईं।

केरल उच्च न्यायालय का ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार- Kerala High Court refuses to stay release of 'The Kerala Story'

सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन के लिए योग्य

न्यायमूर्ति नागारेश ने आदेश पढ़कर सुनाया और कहा कि फिल्म के ट्रेलर को देखकर ‘‘हमने पाया कि ट्रेलर में कुल मिलाकर किसी विशेष समुदाय (Special Community) के प्रति कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।’’

अदालत ने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म देखी और पाया कि यह सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन के लिए योग्य है।

केरल उच्च न्यायालय का ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार- Kerala High Court refuses to stay release of 'The Kerala Story'

ऐतिहासिक घटनाओं के तथ्यों की पुष्टि नहीं करती

केरल उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि निर्माताओं ने फिल्म के साथ एक ‘डिस्क्लेमर’ प्रकाशित किया है कि यह फिल्म काल्पनिक है और यह घटनाओं का नाट्य रूपांतरण है और फिल्म इनकी सत्यता की पुष्टि या ऐतिहासिक घटनाओं के तथ्यों की पुष्टि नहीं करती है।

केरल उच्च न्यायालय का ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार- Kerala High Court refuses to stay release of 'The Kerala Story'

कोई अंतरिम आदेश जारी नहीं कर सकते

अदालत ने कहा, ‘‘डिस्क्लेमर (Disclaimer) के मद्देनजर हम निर्माताओं को फिल्म का प्रदर्शन करने से रोकने के लिए कोई अंतरिम आदेश जारी नहीं कर सकते हैं।

उपर्युक्त बातों के मद्देनजर और निर्माता द्वारा दिए गए इस बयान, कि निर्माता की मंशा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भड़काऊ टीजर (Hot Teaser) जारी करने की नहीं थी, पर विचार करते हुए इस समय इस याचिका के संदर्भ में कोई और जरूरी आदेश पारित करने की आवश्यकता नहीं है।’’

केरल उच्च न्यायालय का ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार- Kerala High Court refuses to stay release of 'The Kerala Story'

याचिकाओं में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया

उच्च न्यायालय उन याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था जिसमें सीबीएफसी द्वारा फिल्म को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए दिए गए प्रमाणपत्र को रद्द करने सहित इस पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया था।

याचिकाओं में दलील दी गई है कि फिल्म ‘‘गलत धारणा बनाती है’’ और इसके कुछ तथ्यों के कारण केरल के लोगों का ‘‘अपमान’’ हुआ है। याचिकाओं में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।

केरल उच्च न्यायालय का ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार- Kerala High Court refuses to stay release of 'The Kerala Story'

32,000 महिलाओं का धर्म परिवर्तन किया गया

अदा शर्मा अभिनीत ‘The Kerala Story’ शुक्रवार को सिनेमाघरों (Cinema Theater) में रिलीज हुई। फिल्म की कहानी केरल से कथित तौर पर गायब हुईं ‘‘लगभग 32,000 महिलाओं’’ की ‘‘खोज’’ पर आधारित है।

केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) और कांग्रेस के अनुसार, फिल्म में किया गया यह दावा सरासर गलत है कि 32,000 महिलाओं का धर्म परिवर्तन किया गया, उन्हें कट्टरपंथी बनाया गया तथा उन्हें भारत एवं दुनिया में आतंकी मिशन (Terrorist Mission) में तैनात किया गया।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...