KHUNTI : शराब पीने के बाद हुए विवाद में एक शख्स की कर दी गयी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र के चातमहुटुब गांव निवासी फगुवा हास्सा नामक 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस को फगुवा हास्सा के लापता होने की सूचना पुलिस को शनिवार को मिली थी।

अड़की थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल्लालाता जंगल से फगुवा का शव बरामद किया।

इस संबंध में रत्नू हास्सा के बयान पर तीन नामजद आरोपियों दसाय मुंडा, कांडे पूर्ति और शंकर हास्सा (तीनों चातमबुटुब निवासी) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के बाद हुए विवाद के बाद तीनों ने फगुवा की डंडे से पीटकर हत्या कर दी और शव को कुल्लालाता जंगल में फेंक दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया।

Share This Article