खूंटी: जिले में खूंटी तमाड़ मुख्य पथ पर जिकिलता के पास तेज रफ़्तार से आ रही कार और बाइक में भीषण टक्कर (Fierce Collision Between Car and Bike) हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की मौत (Death) हो गई। घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार को भी काफी नुकसान हुआ है।
घटना में संलिप्त सभी की पहचान
मृतकों में बिरडीह तमाड निवासी संदीप गंझू (23) एवं झालदा पुरुलिया निवासी तारोपद सिंह गंझू (59) शामिल हैं।
बता दें कि अड़की के कल्याण अस्पताल दीपक फाऊंडेशन में कार्यरत डेंटल डॉक्टर शौभिक मुखर्जी और जनरल फिजिशियन डॉ शुभाशीष चटर्जी (Shaubhik Mukherjee and General Physician Dr. Subhasish Chatterjee) रांची से ड्यूटी के लिए अड़की जा रहे थे।
उनकी कार (JH 01 DG 6555) काफी तेज़ रफ़्तार में थी। जिसके कारण मोटरसाइकिल (JH 01 AG 9326) के साथ भिरांत हो गई।
दुर्घटना के बाद भाग गये चिकित्सक
दुर्घटना के बाद कार सवार घटनास्थल से भाग गए और अड़की थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
जिसके बाद गंभीर रूप से घायल तारोपद सिंह गंझू (Taropad Singh Ganjhu) को बेहोशी की हालत में सोयको थाने की पुलिस ने उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर उपचार के लिए रिम्स भेजा गया।
रिम्स में हुई घायल की मौत
रिम्स जाने के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद खूंटी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ और शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।