खूंटी : जिले के डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर यानी उप विकास आयुक्त (DDC) नीतीश कुमार सिंह (Nitish Kumar Singh) और अनुमंडल पदाधिकारी सोमवार को उस समय शिक्षक की भूमिका में नगजर आए, जब भारतीय प्रशासनिक सेवा के दोनों अधिकारियों कालामटी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential Girls School) में छात्र-छात्राओं की कक्षा ली।
उपायुक्त के निर्देश पर सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत छात्राओं के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार को DDC और SDO कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कालामाटी में अध्ययनरत इंजीनियरिंग की छात्राओं को गणित विषय की कक्षा संयुक्त रूप से ली। छात्राओं की मांग के अनुसार गणित विषय के कठिन प्रश्नों को दोनों पदाधिकारियों ने छात्राओं को समझाते हुए हल कराया।
उन्होंने बताया कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आनेवाली किसी भी प्रकार की बाधा का निडरतापूर्वक सामना करने से आशातीत सफलता की प्राप्ति होती है।
पदाधिकारी ने नये सत्र की छात्राओं से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया
सभी छात्राएं कक्षा में पढ़ाये जा रहे विषयों का बारीकी से अध्ययन करें तथा विषय से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर शिक्षकों से इसे पूछने में किसी प्रकार की झिझक महसूस न करें।
DDC, SDO, कार्यपालक दण्डाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने नये सत्र की छात्राओं से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।
ज्ञात हो कि खूंटी जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 11वीं और 12वीं की छात्राओं को भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान और गणित विषयों में सुदृढ़ करते हुए ITI एवं मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के उद्देश्य से Online and Offline शिक्षा प्रदान की जा रही है।