कर्रा में वज्रपात से किसान की मौत

लगभग साढ़े बारह बजे बारिश के साथ वज्रपात होने से साऊ मुंडा उसकी चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र की कुदलुम पंचायत के चौनपुर गांव में गुरुवार को मवेशी चराने गये युवक की मौत (Death) आसमानी बिजली (Sky Lightning) की चपेट में आने से हो गई।

कर्रा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया। जानकारी के अनुसार चौनपुर गांव निवासी साऊ मुंडा (45) अपने बैलों को चराने के लिए गांव के बगल में डहु टंगरा के पास ले गया था।

लगभग साढ़े बारह बजे बारिश (Rain) के साथ वज्रपात होने से साऊ मुंडा उसकी चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

मुखिया संदीप हेरेंज को घटना की जानकारी दी गई

बगल के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने तत्काल गांव जाकर इसकी सूचना स्वजनों और गांववाले को दी।

कुदलुम पंचायत के मुखिया संदीप हेरेंज (Sandeep Hereng) को घटना की जानकारी दी गई। मुखिया ने गांव जाकर मृतक के परिजनों से मुलकात की और सरकारी सहायता का भरोसा दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article