खूंटी: स्थानीय डाक बंगला में झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद (JMM District President Zubair Ahmed) अध्यक्षता में शनिवार को झामुमो जिला समिति की हुई बैठक (JMM District Committee Meeting) में संगठन की मजबूती, सदस्यता अभियान, पंचायत कमेटी, बूथ कमेटी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर राज्य की वर्तमान स्थिति पर केंद्र सरकार तथा मणिपुर राज्य सरकार का मौन रहना, मणिपुर राज्य की दुर्दशा को मौन सहमति प्रतीत होता है।
देश के सर्वाेच्च न्यायालय (Supreme Court) द्वारा लिए गए संज्ञान एवं टिप्पणियों के बावजूद भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तथा मणिपुर राज्य सरकार के कानों में आवाज नहीं पहुंच रही है।
जिला मुख्यालयों में किया जाएगा प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि इसके विरोध में एक अगस्त को राज्य के जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मणिपुर की स्थिति पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और मणिपुर राज्य सरकार की मानसिकता के विरोध करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में आइएनडीए के सभी दल शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर 31 जुलाई को कार्यकर्ताओं की बैठक (Workers Meeting) आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला सचिव गुलशन सिंह मुंडा, उपाध्यक्ष मगन मंजीत तिड़ू, जिला कोषाध्यक्ष भोला नाथ लाल, केन्द्रीय समिति सदस्य मक़सूद अंसारी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमन्त तोपनो, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष स्नेहलता कंडुलना, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।