झारखंड

सावन महीने की पहली सोमवारी को बाबा आम्रेश्वर धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

देर रात से ही यहां मुख्य मंदिर के प्रवेश द्वार पर जलाभिषेक के लिए आए श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी

खूंटी: सावन महीने की पहली सोमवारी को क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम अंगराबारी, (Baba Amreshwar Dham Angrabari) शहर के पुरातन महादेव मंडा सहित जिले के अन्य शिवालयों में बाबा भोलनाथ (Baba Bholnath) के जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम (Baba Amreshwar Dham) के स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजन अर्चन के लिए रविवार रात से ही श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे थे और देर रात से ही यहां मुख्य मंदिर के प्रवेश द्वार पर जलाभिषेक के लिए आए श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी।

तड़के साढ़े तीन बजे जैसे ही मुख्य मंदिर और अन्य मंदिरों के पट खुले, पूरा वातावरण बोल बम और हरकृहर महादेव के नारों से गुंजायमान हो उठा।

सावन महीने की पहली सोमवारी को बाबा आम्रेश्वर धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़-Devotees throng Baba Amreshwar Dham on the first Monday of Sawan month

श्रद्धालुओं ने धाम परिसर में लगे श्रावणी मेला आनंद उठाया

इस दौरान घंटों कतार में खड़े भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मंदिर परिसर में शांति और सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के जवान और प्रबंध समिति (Police Personnel and Management Committee) के सदस्य व्यवस्था को संभालते हुए भक्तों को कतारबद्ध मंदिर में प्रवेश कराते रहे। तड़के प्रारंभ हुए पूजन अर्चन का यह दौर पूरे दिन अनवरत जारी रहा।

बोल बम तथा हर हर महादेव के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ ही बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अधिकारी व सदस्य भी दिन भर सक्रिय रहे।

पूजा अर्चना के बाद दूरदराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने धाम परिसर में लगे श्रावणी मेला (Shravani Mela) आनंद उठाया। मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए डंडाधिकारियों के साथ समुचित मात्रा में महिला व पुरुष बल के जवान मंदिर परिसर सहित पूरे मेला परिसर में तैनात थे।

सावन महीने की पहली सोमवारी को बाबा आम्रेश्वर धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़-Devotees throng Baba Amreshwar Dham on the first Monday of Sawan month

अन्य शिवालयों में भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

सुरक्षा व्यवस्था (Security System) की कमान अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान संभाले हुए थे। जलाभिषेक के लिए आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसे ध्यान में रख बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, महामंत्री मनोज कुमार के अलावा वयोवृद्ध उपाध्यक्ष मुनीनाथ मिश्रा, सुखदेव भगत, आदि प्रबंध समिति के पदाधिकारी व सदस्य पूरे दिन धाम परिसर में मौजूद रहकर व्यवस्था की निगरानी करते रहे।

सावन महीने की पहली सोमवारी को बाबा आम्रेश्वर धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़-Devotees throng Baba Amreshwar Dham on the first Monday of Sawan month

दूसरी ओर शहर के पुरातन महादेव मंडा सहित अन्य शिवालयों में भी जलाभिषेक व पूजन अर्चन (Jalabhishek and worship) के लिए सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker