खूंटी: SDPO अमित कुमार के नेतृत्व में मारंगहादा थाना (Maranghada Police Station) की पुलिस ने शनिवार तड़के मारंगहादा थानांतर्गत बिचागुटू गांव के जंगली क्षेत्र के पास छापामारी (Raid) कर एक स्कॉर्पियो (Scorpio) वाहन (जेएच 22ए 0489) में तस्करी के लिए 16 बोरों में भरकर रख गए 228 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम डोडा (Illegal Opium Doda) बरामद किया।
पुलिस को देखते ही स्कॉर्पियो के चालक और उसमें सवार अन्य तस्कर वाहन को जंगली रास्ते में छोड़कर फरार हो गए।
अफीम डोडा सहित वाहन को जब्त
पुलिस ने अफीम डोडा सहित वाहन को जब्त कर लिया है। बताया गया कि शनिवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे उक्त क्षेत्र से अफीम डोडा की तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली।
इसपर पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित छापामार टीम ने त्वरित कार्रवाई कर तस्करों द्वारा स्कॉर्पियो वाहन से अफीम डोडा ले जाने के प्रयास को नाकाम कर दिया।
छापमार टीम में SDPO के अलावा मारंगहादा थाना प्रभारी अजय कुमार भगत, SI अनवर आलम सहित मारंगहादा थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।